पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अर्की दौरे के मायने ddnewsportal.com

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अर्की दौरे के मायने ddnewsportal.com

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अर्की दौरे के मायने 

लंबे अरसे बाद अपने चुनाव क्षेत्र का बना टुअर, खराब स्वास्थ्य की अटकलों पर भी विराम

लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह फिर से फायर ब्रांड के रूप मे सामने आए हैं। एक और जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर कांग्रेस कार्यकाल के दौरान के कार्यो को रोकने का आरोप लगाकर अदालत मे जाने की चुनौती दी है तो वहीं दूसरी तरफ उम्र के इस पड़ाव मे भी 9 नवम्बर को अपनी विधानसभा अर्की के दौरे पर निकलने का कार्यक्रम बनाकर विरोधियों को करारा जवाब देने जा रहे हैं कि अभी वीरभद्र सिंह का युग खत्म नही हुआ है। जारी टुअर प्रोग्राम के तहत सोमवार सुबह वह सड़क के रास्ते से अर्की के प्लानिया पहुंचेंगे। शाम तक वह कशलोग, दाड़ला और धुँधन होते हुए शिमला लौट जाएंगे। इस दौरान वह तीन ग्राम पंचायतों के भवनों का उदघाटन भी करेंगे। जिन वीरभद्र सिंह की सेहत को लेकर चर्चाएं रहती हैं,अब उन पर फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है। इससे पहले बीते गुरूवार को भी वीरभद्र सिंह छोटी विलायत के नाम से मशहूर कुनिहार में पहुंचे थे। उस समय उन्होंने यह कह कर अपने तेवर दिखा दिए थे कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकाल की घोषणाओं में अड़ंगा डाल रही है, इसके खिलाफ वह हाईकोर्ट का रुख करेंगे इसलिए सरकार सम्भल जाए। वीरभद्र सिंह के फिर से सक्रिय होने के कई मायने समझे जा रहे है। जानकार बतातें हैं कि उनकी फिर से सक्रियता से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में तो हलचल होगी ही, साथ ही भाजपा के भीतर भी बड़ी खलबली होना तय है।